
वर्ल्ड कप में आज भारत जीता तो क्या मिलेगा…?
भारत-न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल आज
भारत आठवीं तो न्यूजीलैंड नवीं बार खेल रहा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल
दोपहर 2 बजे मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा मुकाबला
इस वर्ल्ड कप में भारत ने अभी तक जीते सभी 9 मैच
मुम्बई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला रोमांचक होने वाला है। दोपहर 2 बजे मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए स्टेडियम पहले से ही पूरी तरह से बुक है। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि जैसे अभी तक सभी 9 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं उसी तरह सेमीफाइनल में भी भारत न्यूजीलैंड को चारों खाने चित्त कर देगी। हालांकि न्यूजीलैंड अब तक भारत पर हावी रही है फिर भी भारत ने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं।
पिछले टूर्नामेंट में भारत हार गई थी न्यूजीलैंड से
भारतीय क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों को 10 जुलाई 2019 का दिन आज भी याद होगा जब मेनचेस्टर में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल में हराकर मुकाबले से बाहर कर दिया था। आज फिर वही मौका है भारतीय टीम अपनी उस हार का बदला ले सकती है। चार साल बाद दोनों टीमें फिर ODI वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।
इस वर्ल्ड कप में भारत ने जीते सभी 9 मैच
टीम इंडिया का इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा है। लीग स्टेज में भारत सभी 9 मैच जीतकर टेबल टॉपर की स्थिति में है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी मंशा साफ कर दी थी।
न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मैच जीते
इस वर्ल्ड कप में पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप न्यूजीलैंड की टीम का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को टूर्नामेंट के पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद टीम ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड को भी हराया। आज भारत के साथ न्यूजीलैंड पूरे जोश के साथ भिड़ेगी।
भारतीय टीम के मन मे हैं पिछली बार की हार की उलझन
पिछली बार मेनचेस्टर में 2019 में भारत सेमीफाइनल में हार गई थी। इसलिए इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इस बार फिर सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। अब मन में प्रश्न ये उठ रहा है कि भारतीय टीम इस बार फियर ऑफ फेल्योर का खौफ लिए हुए तो नहीं है।
बहरहाल परिणाम जो भी रहे लेकिन दोनों टीमें वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। दोनों ही टीमें पूरी तरह से जीत और वर्ल्ड कप लाने के लिए मैदान में हैं। जो डर के डर से उबर गया वो जीत जाएगा।