महाशिवरात्रि पर कौनसे पहर पूजा का महत्व होता है खास, आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा शिवरात्रि पर्व

महाशिवरात्रि पर कौनसे पहर पूजा का महत्व होता है खास, आज देशभर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया जा रहा शिवरात्रि पर्व

#महाशिवरात्रि पर कौनसे पहर पूजा का महत्व होता है खास

महाशिवरात्रि पर चारों पहर #शिवपूजा का है #विधान

#ज्योतिषाचार्यों की मानें तो चारों पहर पूजन से होती है हर मनोकामना पूरी

पहले पहर की पूजा #मंगलवार शाम 6.21बजे से रात 9.27 बजे तक होगी

रात 9.27बजे से रात 12.33बजे तक होगी दूसरे पहर की पूजा

बुधवार रात 12.33 बजे से 3.39 बजे तक तीसरे पहर की पूजा

तो 3.39 बजे से सुबह 6.45बजे शिव पूजे जाएंगे चौथे पहर में

#-शिव गायत्री मंत्र

ओम तत्पुरुषाय विद्महेए महादेवाय धीमहिए तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।

इसका जाप सुखए समृद्धि आदि की प्राप्ति के लिए करते हैंण्

#-महामृत्युंजय मंत्र

ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

#-शिव आरोग्य मंत्र

माम् भयात् सवतो रक्ष श्रियम् सर्वदा।

आरोग्य देही में देव देवए देव नमोस्तुते।।

 

फोटो साभार सोशल मीडिया

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com