पर्यटन सचिव रवि जैन निकले पर्यटन स्थलों के दौरे पर, स्मारकों का सौन्दर्य निहारा…!

पर्यटन सचिव रवि जैन निकले पर्यटन स्थलों के दौरे पर, स्मारकों का सौन्दर्य निहारा…!

शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने किया विरासत संग्रहालय का दौरा

पर्यटन सचिव जैन ने हवामहल स्मारक, जलमहल और अन्य पर्यटन स्थलों का भी किया मुआयना

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने मंगलवार को किशनपोल बाज़ार स्थित विरासत संग्रहालय का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने हवामहल स्मारक का अवलोकन किया और जल महल का भी दौरा कर वहां सौंदर्यकरण, बोटिंग और वाटर लेजर शो के लिए संभावनाओं को समझा और अधिकारियों के साथ चर्चा की।

read also:

Read also:उदयपुर ACJM कोर्ट की छत गिरी, जज साहब गंभीर घायल

पर्यटन के लिए विकास की संभावनाओं का किया मौका मुआयना

इस दौरान पर्यटन सचिव ने विरासत संग्रहालय की रूफ़ पर रेस्टोरेंट बनाने की सम्भावनाओं पर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। वहीं हेरिटेज वॉक के रास्ते का निरीक्षण कर हवा महल को अंदर से देखा। उन्होंने विशेष तौर पर विभिन्न दरवाजों पर बेतरतीब लगे वायर, केबल को देखकर उनको व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को असुविधा न हो।

Read also:राजस्थान पर्यटन आयुक्त विजयपाल सिंह को मातृ शोक

रवि जैन ने न्यू गेट के बाहर अजमेरी गेट की तर्ज पर पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य किये जाने संभावनाओं लिए मौका मुआयाना किया।

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

शासन सचिव ने इस दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेंद्र, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत,हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चँचलानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Read also: जब पूर्व सीएम ने पूछा था रेल चाहिए या रैला, तब बांसवाड़ा ने मांगा था माही डेम, देखिए दूधिया जलधारा 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com